बाढ़, अथमलगोला। अथमलगोला के कासिमपुर डाढ़ी गांव के हनुमान मंदिर के प्रांगण में हनुमत उपासना मंडल के द्वारा सैंकड़ों ग्रामीणों के बीच निःशुल्क हनुमान चालीसा का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संयोजन पंकज कुमार ने किया। इस अवसर पर हनुमत उपासना मंडल के सदस्य प्रोफेसर साधु शरण सिंह सुमन, पूर्व प्रधानाध्यापक सत्येंद्र प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह उर्फ गांधी जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया तथा हनुमान चालीसा के नव अकाट्य मंत्रों के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।