पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बेलछी थाना अंतर्गत एकडंगा पंचायत के चकपर गांव के पास एनएच 30 पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल से जा रहे दो भाइयों को कुचल दिया, जिससे 14 वर्षीय करण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा ममेरा भाई 18 वर्षीय राजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं मृतक के शव को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया। लगभग दो घंटे तक यातायात ठप रहा। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर समझा-बुझाकर काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया।
अब पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में ले गई है, जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है। ट्रैक्टर चालक भी एकडंगा का ही रहने वाला है, जो मौके से फरार बताया जाता है।