पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। अपराध पर नियंत्रण एवं बाढ़ पुलिस को हाई टेक करने के उद्देश्य से पटना मुख्यालय से हाईवे पेट्रोलिंग वाहन बाढ़ पुलिस को दिया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक अपराजित लोहान ने बताया कि इस वाहन से हाईवे पर बढ़ते अपराध को रोकने में मदद मिलेगी। यह हाईवे पेट्रोलिंग वाहन हाई स्पीड चेज, हाई स्पीड कैमरा एवं अन्य तकनीकी सुविधाओं, कंप्यूटर आदि से लैश है, जो पुलिस को अपराधियों पर नजर रखने में मदद करेगी। इसके साथ ही तेज स्पीड वाले वाहनों का पता लगाकर ऑटोमैटिक चालान भी काटा जा सकता है। हाईवे पर जहां सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध नहीं हैं, वहां यह सीसीटीवी कैमरे का भी काम करेगी। क्या कुछ कहा एएसपी अपराजित लोहान ने, आइए सुनते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!