पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के पंडारक थाना क्षेत्र के ममरखा बाद गांव निवासी अनिल प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार 23 अगस्त की सुबह से लापता है। परिजनों के द्वारा पंडारक थाना में इसकी गुमशुदगी की शिकायत की गई है। परिजनों ने बताया कि अचानक अभिषेक लापता हो गया और उसी दिन घर के मोबाइल पर अभिषेक का मैसेज आया कि हमारे उसके जिंदगी का आज आखिरी दिन है। पुलिस ने मामले में टेक्निकल सेल का सहयोग लेते हुए मोबाइल नंबर का लोकेशन निकालने के बाद बताया कि दोपहर में अभिषेक हाथीदह थाना क्षेत्र के सिमरिया घाट के पास तक मोबाइल चालू रखा, उसके बाद मोबाइल बंद हो गया। परिजनों ने बताया कि अभिषेक का चयन सीआईएसएफ जीडी में हुआ था और 26 अगस्त को उसका मेडिकल था। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गंभीरता से खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है। लिहाजा अभिषेक के प्रेमिका के भाई और उसके एक रिश्तेदार को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था और मामले को लेकर लगातार पुलिस प्रयास में जुटी हुई है लेकिन मोबाइल बंद रहने से अनुसंधान में कठिनाई हो रही है। वहीं दूसरी तरफ अभिषेक के गुमशुदगी के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार वाले किसी अप्रिय घटना के भय से सहमे हुए हैं।