बाढ़ अनुमंडल के दो अलग अलग रेल थाना अंतर्गत ट्रेन दुर्घटना में दो अज्ञात व्यक्तियों की मौत हो गयी। शुक्रवार को मोकामा रेल थाना के अंतर्गत ट्रेन दुर्घटना में एक अज्ञात 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं बख्तियारपुर रेल थानांतर्गत भी एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत ट्रेन दुर्घटना में हो गयी। दोनों का पोस्टमार्टम बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया । पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए रखा गया है। खबर लिखे जाने तक किसी की पहचान नहीं हो पाई थी।

By LNB-9

error: Content is protected !!