बाढ़। बुधवार के दिन दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक स्कूली छात्रा और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पहली घटना तब घटी जब अन्नू कुमारी नामक छात्रा साइकिल से कोचिंग जा रही थी। तभी एक डॉक्टर की वाहन ने साइकिल को टक्कर मार दी और छात्रा गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि चिकित्सक भी अपने वाहन को रोककर बच्ची का इलाज कराने के लिए साथ में अस्पताल गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएमसीएच पटना में कार्यरत डॉ मनोज कुमार जायसवाल अपने परिवार के साथ पटना से भागलपुर जा रहे थे।
इसी क्रम में यह घटना घटी। वहीं दूसरी तरफ सवेरा सिनेमा हॉल के पास 60 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद आजाद को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए, जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है।