पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल अस्पताल परिसर के सामने करीब एक दशक पहले स्वास्थ्य महकमा के द्वारा दवा वितरण करने के लिए स्टोर बनाए गए थे। इसके निर्माण पर सरकार के द्वारा लाखों रुपए खर्च भी किए गए। इसके बावजूद आज तक ना तो यह दवा काउंटर खुला और ना ही इस दवा काउंटर का फायदा किसी मरीज को मिला। हां, इतना जरूर है कि इस दवा काउंटर में रखे सरकारी फर्नीचर पूरी तरह से खराब हो चुके हैं और आज की स्थिति में यह दवा घर सांप-बिच्छू का घर बनकर रह गया है। अक्सर यहां पर सांप-बिच्छू भ्रमण करते देखे जाते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!