पटना जिला ब्यूरो LNB-9, बाढ़। आईसेक्ट अर्टिरियल इन्फोटेक बाढ़ में गुरुवार को दस बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस संबंध में बाढ़ एसडीओ कुंदन कुमार द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक शैलेश कुमार को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया तथा पुलिस बल की तैनाती की गई। अर्टिरियल इन्फोटेक के डायरेक्टर अंजनी वीना ने बताया कि मेले में लगभग अब तक 400 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसको लेकर साक्षात्कार एवं काउंसलिंग की जा रही है। रोजगार मेले में ई कॉमर्स कंपनी के अतिरिक्त कंपनियों को आने की बात कही गई।