बाढ़। पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत विभिन्न राज्य निर्वाचन आयोग पटना बिहार द्वारा निरूपित आदर्श आचार संहिता एवं व्यय विवरणी के संदर्भ में 6 नवंबर 2021 को 12:30 से एक बैठक आहूत की गई है। निर्वाची पदाधिकारी, बाढ़ नवकुंज कुमार ने इस संदर्भ में एक चिट्ठी प्रेषित की है। उन्होंने आवश्यक रूप से सभी चुनाव में भाग ले रहे प्रत्याशियों से ससमय उपस्थित होने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि सभी मुखिया पद के उम्मीदवार, सभी पंचायत समिति पद के उम्मीदवार एवं सभी सरपंच पद के उम्मीदवार, जो बाढ़ प्रखंड के अंतर्गत आते हो, के लिए ससमय उपस्थित होकर आदर्श आचार संहिता एवं व्यय विवरणी के संदर्भ में बैठक में भाग लेना अनिवार्य किया गया है। इस बाबत ज्ञापांक- 219, दिनांक – 5-11-2021 के तहत प्रतिलिपि सूचनार्थ प्रखंड नाजिर बाढ़, अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पटना को सादर समर्पित कर दिया गया है।