पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र के दयाचक मोहल्ला स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास हाल के दिनों में संवेदक के द्वारा बड़ी धनराशि से नाला निर्माण का काम सड़क के दोनों किनारे किया गया था, लेकिन संवेदक की मनमानी के चलते यह निर्माण कार्य आधा अधूरा और घटिया किस्म का करके विकास कार्य से हाथ मोड़ लेने का मामला सामने आया है, जिसका खामियाजा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भुगतना पड़ रहा है। वही संवेदक का कहना है कि नाला निर्माण के लिए जितनी राशि मुहैया कराई गई थी, उतनी राशि का काम करा दी गई है। बचे हुए करीब 80 फीट नाले का निर्माण बाद में होगा, लेकिन नाले का संपर्क सही तरीके से बड़े नाले में नहीं होने के चलते अक्सर सड़क पर नाले का गंदा पानी बहने से सड़क को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है, जिसको लेकर स्थानीय नागरिकों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। साथ ही इसकी शिकायत किए जाने की बात कही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!