पटना जिला ब्यूरो, बाढ़।बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाब बाग के पास आपसी विवाद को लेकर एक युवक की शनिवार के दिन कुछ लोगों ने पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने 112 नंबर की पुलिस गाड़ी के फोन कर सूचना दी। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। 112 नंबर की पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को उठाकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!