पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। हाल ही में इंडिया और भारत संवैधानिक शब्दों पर बीजेपी के लोगों के द्वारा अलग अलग तर्क दिए जा रहे हैं और विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं। इसी बात को लेकर भाजपा नेता हरी साहनी के बयान पर पलटवार करते हुए संगठन जिला इकाई बाढ़ जदयू के प्रवक्ता डॉक्टर विद्यानंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति एक दूसरे को लड़ाने की रही है। कभी जात के नाम पर लड़वाते हैं, तो कभी धर्म के नाम पर, । लोगों को जिस प्रकार भारत माता की जय कहने में कोई दिक्कत नही है, वैसे ही लोग आई लव माय इंडिया भी कहते हैं। दरअसल इंडिया शब्द से भाजपा डर गई है।