पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के काजीचक पास एन एच 31 पर शनिवार को एक हवाहवाई( ई रिक्शा) के पलट जाने से दो लोग जख्मी हो गए जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है। बताया जाता है कि चालक हवा हवाई को तेज गति से चला रहा था और स्टेशन की ओर जा रहा था, तभी अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और हवा हवाई (ई रिक्शा) पलट गया।

इस घटना में कारू कुमार पिता राजकुमार पासवान ,काजीचक बाढ़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि वहीं एक अन्य को हल्की-फुल्की छोटे आई है। फिलहाल दोनों का इलाज बाढ़ के अनुमण्डल अस्पताल में कराया जा रहा है।

By LNB-9

error: Content is protected !!