पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के गोपीनाथ के पास बिजली के खंबे के स्टे में ई रिक्शा के द्वारा टक्कर मार दी गई थी, उससे स्टे टूट गया था और खंभा टेढ़ा हो गया था। सूचना मिलने पर बाढ़ टाउन के जेई कृष्ण कुमार ने अपने दल बल के साथ आकर उसकी मरम्मत कराई। साथ ही क्रेन लगाकर पोल को सीधा किया गया। हालांकि इस कार्य के दौरान बाढ़ बाजार एरिया की घंटों बिजली बाधित रही, जिससे बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।