पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ प्रखंड के उमानाथ घाट दियारा तथा अराजी बरारी दियारा क्षेत्र में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की पुलिस द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 14,500 किलो जावा महुआ तथा 235 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले दस लोहे के ड्रम तथा 10 प्लास्टिक के ड्रम को भी नष्ट कर दिया गया। छापेमारी उत्पाद अधीक्षक अस्मिता प्रीतम एवं उत्पाद निरीक्षक आशुतोष कुमार के नेतृत्व में की गई। पुलिस की भनक लगते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए।