बाढ़। बोचहा उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के अमर पासवान की जीत पर बाढ़ में राजद जिला कार्यालय में जश्न मनाया गया। इस अवसर पर बाढ़ जिलाध्यक्ष महेश सिंह ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनायें दी। मौके पर प्रवक्ता मिथिलेश कुमार यादव, आलोक कुमार सिंह, प्रकाश कुमार मुन्ना, रामकिशोर चंद्रवंशी, मोहन सिंह सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने गुलाल और अबीर लगाकर खुशी का इज़हार किया तथा तेजस्वी यादव एवं लालू यादव के विचारधारा के प्रति आस्था व्यक्त की।