पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मंगलवार को बाढ़ के उमानाथ प्रांत के प्रांगण में उमानाथ न्यास परिषद के कार्यालय का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर न्यास परिषद के सह सचिव कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया, सदस्य संत कुमार यादव, सदस्य आशुतोष कुमार सिंह, सदस्य अशोक कुमार सिंह संरक्षक निगमानंद भारती सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बता दें कि उमानाथ न्यास परिषद का गठन तो बहुत पहले हो चुका था लेकिन कार्यालय नहीं था , अब कार्यालय हो जाने से न्यास परिषद के लोगों को देख-रेख करने तथा बैठक इत्यादि में सुविधा होगी। बता दें कि बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी न्यास परिषद के पदेन अध्यक्ष होते हैं। एवं उमानाथ के महंत को संरक्षक बनाया जाता है।

By LNB-9

error: Content is protected !!