पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के उमानाथ घाट पर शुक्रवार को एक दुकानदार और एक महिला ग्राहक के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक महिला बुरी तरह से ज़ख्मी हो गयी। महिला अपने परिवार के साथ उमानाथ मुंडन संस्कार में पहुंची थी। एक महिला ने बताया कि दुकान में समान खरीदने आयी थी सामान खरीदने के बाद उसे वह पसंद नहीं आया और लौटाने को कहा। इतने में दुकानदार ने पैसा लौटाने से इनकार करते हुए महिला पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गयी और मुंह और नाक से खून निकलने लगा। बाद में महिला के परिजनों ने मिलकर दुकानदार की धुनाई कर दी और दुकान के सामान को तीतर- बितर कर दिया।स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत किया। उस समय मौके पर एक भी पुलिस प्रशासन के लोग उपस्थित नहीं थे। महिला बाढ़ के मेउड़ा गाँव की निवासी बतायी जाती है।