पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के उमानाथ मंदिर परिसर एवम घाट पर नगर परिषद के द्वारा श्रावणी मेले में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लाइट, चेंजिंग रूम, कंट्रोल रूम तथा साफ सफाई की व्यवस्था तो की गई है। लेकिन मंदिर परिसर में अस्थाई दुकानदारों के द्वारा दुकान खोलकर अतिक्रमण कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए जहां पीने के पानी का नल लगाया गया है, उसे भी दुकानदारों के द्वारा बाधित कर दिया गया है। यात्रियों के लिए बनाए गए यात्री स्थल को भी दुकानदार के द्वारा अतिक्रमण करके उसमें दुकान खोल दिया गया है, जिससे आने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई होने की संभावना है। उमानाथ मंदिर के महंत जयमंगल भारती तथा एक अन्य स्थानीय नागरिक ने इससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में बताया। उनका कहना है कि प्रशासन के बिना अतिक्रमणकारियों को नहीं हटाया जा सकता है। इस बाबत जब बाढ़ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उमानाथ में आने वाले लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। चेंजिंग रूम, कंट्रोल रूम, लाइट तथा साफ सफाई की व्यवस्था की गई है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाट पर बैरिकेडिंग भी किया गया है और वरीय पदाधिकारी को घाट पर एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम के लिए भी अनुशंसा की जा चुकी है। उम्मीद है कि वह टीम संभवतः मौजूद रहेगी। अतिक्रमण के बारे में उन्होंने कहा कि उसका निरीक्षण करके जल्द ही उसपर कार्रवाई की जाएगी।

By LNB-9

error: Content is protected !!