पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। अपनी बीमार भतीजी को दिखाने के लिए बाढ़ के ढेलवा गोसाई स्थित एक होम्योपैथिक डॉक्टर के यहां आई महिला के गले से अज्ञात के द्वारा 3 भर सोने का चैन गायब कर लिया गया, जिसके बाद महिला ने अज्ञात के खिलाफ बाढ़ थाने में लिखित शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक हसनचक निवासी राम दुलारी देवी अपनी भतीजी का इलाज कराने ढेलवा गोसाई स्थित एक निजी होम्योपैथिक क्लीनिक में पहुंची। दिखाने के बाद वह स्टेशन बाजार सामान खरीदने गई। उसके बाद घर जाने के लिए ई-रिक्शा पर बैठी। ई-रिक्शा पर चार और महिलाएं बैठी हुई थी। भुवनेश्वरी चौक के पास आते आते महिला के गले से चैन गायब हो गया, जिसके बाद महिला ने बाढ़ थाने में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए यथोचित कार्रवाई की मांग की है।

By LNB-9

error: Content is protected !!