बाढ़। आजकल जहां ग्रामीण इलाके में स्थित स्कूलों में लगातार अनियमितता की शिकायतें मिल रही है, जहां बच्चों को सरकारी योजना के लाभ से वंचित रखा जा रहा है, स्कूल में शिक्षक अनुपस्थित पाए जाते हैं; वहीं दूसरी तरफ पंडारक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जानपुर की स्थिति काफी बेहतर और सराहनीय देखा गया। मीडिया की टीम जब प्राथमिक विद्यालय जानपुर का जायजा लेने पहुंची, तो पाया कि यहां के शिक्षक नित्यादिन समय पर आते हैं और बच्चों को मन से पढ़ाते हैं।

मोर्निंग होने के बावजूद यहां के प्रधान शिक्षक कुमार सुंदरम प्रतिदिन समय पर स्कूल आते हैं तथा उन्हीं का अनुकरण करते हुए सहायक शिक्षक भी समय पर स्कूल पहुंच जाते है। जहां दूसरे स्कूलों में एमडीएम की बदतर स्थिति देखी गई वहीं प्राथमिक विद्यालय जानपुर में एमडीएम की स्थिति काफी बेहतर पाई गई। यहां सरकार के द्वारा जारी मेनू के अनुसार बच्चों के लिए भोजन तैयार किया जाता है। यहां के शिक्षक से लेकर रसोइया तक को अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान देखा गया।

इस बाबत जब सहायक शिक्षक प्रकाश नारायण से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रधान शिक्षक कुमार सुंदरम सर समाज के प्रति समर्पित एवं समर्पित कार्य-कुशल और ड्यूटी के प्रति ईमानदार व्यक्तित्व हैं। काश! बिहार के अन्य सरकारी स्कूलों के प्रधान शिक्षक भी प्राथमिक विद्यालय, जानपुर के प्रधान शिक्षक के जैसे निष्ठावान हो जाये तो बिहार की शिक्षा को काफी उचाईयों तक पहुंचाया जा सकता है।

By LNB-9

error: Content is protected !!