पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारी बिगहा गांव में अज्ञात चोरों ने एक ही झटके में तीन बाइक की चोरी कर ली। जिसमे एक पैशन प्रो एयर दो ग्लैमर शामिल है। बाइक के ओनर ने बताया कि वे सभी अपने घर के दरवाजे के पास बाइक लगाकर रखे थे। लेकिन जब वे फिर दरवाजे के पास आये तो बाइक को उस स्थान पर नहीं होने से उन्हें आशंका हुई कि बाइक की चोरी हो गयी है। उन्होंने पंडारक थाने में अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ लिखित शिकायत दी है। पुलिस अब बाइक चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!