पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। एनटीपीसी थाना क्षेत्र के नवादा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, जिससे एक पक्ष की पुष्पा देवी नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। पीड़ित ने तीन से चार राउंड फायरिंग होने की बात भी बताई है। हालांकि यह जांच का विषय है। वहीं मारपीट को लेकर आरोपी के खिलाफ पुष्पा देवी के पति-विश्वनाथ प्रसाद ने थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं थानाध्यक्ष के अनुसार फायरिंग की घटना की जांच की जा रही है।