बाढ़। राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के अवसर पर सीआईएसफ की अग्निशमन शाखा एनटीपीसी के द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत की गई है। विदित हो कि राज्य सरकार द्वारा घोषित अग्निशमन सेवा दिवस की तारीख 14 अप्रैल है, लेकिन इस दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय काफी सराहनीय कदम है।

इस अवसर पर सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अग्निशमन सेवा सप्ताह का प्रारंभ मुख्य अतिथि असित दत्ता (मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी बाढ़) , उप कमांडेंट शर्देंदु प्रियदर्शी, सहायक कमांडेंट राकेश कुमार, द्वारा संयुक्त रूप से की गयी।

अग्निशमन सप्ताह के दौरान सीआईएसएफ के अग्निशमन दस्ते के जवानों द्वारा विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, महिलाओं एवं जनमानस में अग्निशमन तथा अग्नि सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इस मौके पर एनटीपीसी के कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!