बाढ़। निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव का लगातार स्थानीय निकाय निर्वाचित प्रतिनिधियों से लगातार मुलाकात जारी है। जिस हिसाब से उनके तथा उनके समर्थकों के द्वारा फील्डिंग की जा रही है और लगातार पंचायत प्रतिनिधियों का झुकाव उनकी ओर बढ़ता जा रहा है, यह माना जा रहा है कि पटना जिला स्थानीय निकाय एमएलसी सीट पर उनकी जीत निश्चित है।

इसी क्रम में कर्णवीर सिंह यादव बुधवार को पालीगंज प्रखण्ड के चक्की, झारखंड, देवरिया, उल्हार आदि पंचायतों का दौरा किया, जहां प्रतिनिधियों से मिलकर उन्होंने अपने पक्ष में मत देने की अपील की। इस दौरान वे झारखंड पंचायत के मुखिया फ़िरोज़ आलम, शहजाद आलम और उल्हार के मुखिया सनोज से मुलाकात की। इन सभी पंचायत के प्रतिनिधियों ने कर्णवीर सिंह यादव के पक्ष में अपना समर्थन बताया तथा उन्हें जीताने में पूरा- पूरा योगदान देने की बात कही।

पटना जिला में जिस प्रकार से कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, विरोधियों में खलबली मची हुई है। विदित हो कि पटना स्थानीय निकाय एमएलसी सीट से बाहुबली मोकामा विधायक अनंत सिंह समर्थित कार्तिकेय कुमार, जो राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तथा जदयू से वाल्मीकि सिंह भी चुनाव मैदान में है।

By LNB-9

error: Content is protected !!