बाढ़। जैसे-जैसे एमएलसी का चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के बीच संपर्क अभियान काफी तेज हो गया है। विदित हो कि 4 अप्रैल को एमएलसी के 24 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इस बाबत स्थानीय निकाय पटना जिला एमएलसी पद के लिए प्रत्याशियों का निर्वाचित प्रतिनिधियों से मिलने-जुलने की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में सोमवार को पटना जिला निकाय के लिए निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी समाजसेवी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने दानापुर के मानस पंचायत का दौरा किया, जहां उन्हें जनप्रतिनिधियों के अपार समर्थन देखने को मिला। लल्लू मुखिया अपने पक्ष में मतसमर्थन के लिए लगातार संपर्क अभियान चला रहे हैं।
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वो सर्वो-समाज के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। विदित हो कि स्थानीय निकाय पटना जिला के सीट से कई उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जिसमें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जदयू के वाल्मीकि सिंह एवं निर्दलीय प्रत्याशी लल्लू मुखिया के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। इस अवसर पर मानस पंचायत के मुखिया मेट्रो कुमार, पानापुर मुखिया सुभाष, पंचायत समिति के सदस्य कन्हैया लाल, वार्ड सदस्य ललित राय तथा वार्ड सदस्य किंदा कुमार दास, संजय यादव सहित कई निर्वाचित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।