पटना। एमएलसी चुनाव स्थानीय निकाय पटना के निर्दलीय प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव चुनाव प्रचार के मद्देनजर शनिवार को कई प्रखंडों का दौरा किया और पुनः अपने पक्ष में मत देने की अपील की। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान बख्तियारपुर, धनरुआ, मसौढ़ी आदि प्रखंडों में जाकर विभिन्न पंचायतों के मुखिया तथा वार्ड सदस्यों से मुलाकात की।

वे बख्तियारपुर प्रखंड के हिदायतपुर, सैदपुर गए, जहां उन्होंने जिला पार्षद अरुण कुमार से मुलाकात की, तो दूसरी ओर धनरुआ प्रखंड के नदवां पंचायत के श्यामू राम (उपमुखिया), संदीप (पंचायत समिति), मुकेश पासवान (वार्ड सदस्य); वहीं मसौढ़ी प्रखंड के रेवा पंचायत के मुखिया रामकृपाल, नदौल के मुखिया सुधीर जी, तथा वार्ड सदस्य राजू चौधरी एवं गुड्डू अंसारी से भी मुलाकात कर अपने पक्ष में मत देने के लिए अपील की। वहीं मसौढ़ी के कराईं पंचायत के मुखिया पिंकू सिंह, पंचायत समिति विमल यादव तथा वार्ड सदस्य श्याम सुंदरी देवी से भी मुलाकात की। वे घूम-घुमकर अपने पक्ष में मत देने की अपील कर रहें हैं।

इस प्रकार यदि देखा जाए तो बाढ़ के कर्मठ समाजसेवी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ़ ‘लल्लू मुखिया’ एमएलसी चुनाव को लेकर काफी गंभीर हैं तथा वे हर एक उन निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहें हैं, जो जीत को पक्का कर दे। इस बाबत उन्हें कड़ी मेहनत करते हुए देखा जा रहा है। जहां-जहां वे गए, वहां-वहां पंचायत प्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया तथा जीत की संभावना जताई।

By LNB-9

error: Content is protected !!