बाढ़। पटना जिला स्थानीय निकाय प्राधिकार एमएलसी चुनाव को लेकर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। निर्दलीय प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव के चुनाव मैदान में आने से मुकाबला त्रिकोणीय संघर्ष में बदल गया है। हालांकि लल्लू मुखिया एवं उनके समर्थकों की माने तो उनकी जीत सुनिश्चित है। कर्णवीर सिंह यादव उर्फ ‘लल्लू मुखिया’ का निर्वाचित प्रतिनिधियों से संपर्क अभियान काफी तेज हो गया है।

इसी क्रम में उन्होंने शुक्रवार को विक्रम प्रखंड के नगहर पंचायत, पतुत पंचायत, बराह पंचायत, वोजीरपुर पंचायत, हबसपुर पंचायत, बेनिबिगहा पंचायत, दनारा कटारी पंचायत, मोरियावा शिवगर, दतियाना पंचायत का दौरा किया और निर्वाचित प्रतिनिधियों से मुलाकात की और अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।
प्रतिनिधियों द्वारा लल्लू मुखिया का भव्य स्वागत किया गया।
उनके द्वारा हर घर दस्तक देकर चुनाव को अपने पक्ष में करने की ताबड़तोड़ कोशिश जारी है।
इस बार चुनाव प्रचार में उनके समर्थकों के और वोटरों की अच्छी-खासी संख्या देखी गयी। उनके समर्थक वोटरों की माने तो उनकी जीत इस बार पक्की है।

By LNB-9

error: Content is protected !!