पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। कचहरी रोड स्थित राहुल इंटरप्राइजेज के नाम से बजाज शोरूम का उद्घाटन किया गया। शोरूम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर कुंदन कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आकर्ष बजाज के रुपेश अग्रवाल बजाज फाइनेंस के एरिया मैनेजर अजय कुमार मुखिया, कुंदन कुमार, मुखिया सुजीत कुमार, नगर परिषद चेयरमैन संजय कुमार उर्फ गाय माता की मुख्य रूप से उपस्थिति रही।

इस अवसर पर आगंतुकों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शोरूम का उद्घाटन किया गया, जिस अवसर पर प्रोपराइटर दीपक कुमार के द्वारा आगंतुकों को पुष्प अंग वस्त्र भेंट कर आभार व्यक्त की गई। इस अवसर पर कमांड एरिया मैनेजर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी फेस्टिवल सीजन चल रहा है और हमारे राहुल इंटरप्राइजेज के यहां से फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!