पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के काजी चक वार्ड संख्या 23 मोहल्ला निवासी लक्ष्मण पासवान की पत्नी सुखनी देवी ने काजीचक मोहल्ले के ही बैजू यादव, पिता-सुरेश यादव और दो अन्य लोगों के खिलाफ बाढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि 2 अगस्त की रात्रि 8:30 के आसपास बैजू यादव दो अज्ञात लोगों के साथ नशे की हालत में उसके घर पर पहुंचे और उसके साथ गाली-गलौज करने के साथ-साथ सूद पर लिए हुए पैसा लौटाने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि अपनी बच्ची की शादी में ₹10000 बतौर खुद पर वर्ष 2019 में बैजू यादव से लिया था, जिसका सूद कई गुना बता रहा है। देने पर जब असमर्थता जाहिर की तो उसके साथ जातिसूचक गाली-गलौज और बदसलूकी की। जाने के क्रम में पिस्टल से 3 फायर भी किया। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान करने का काम शुरू कर दिया है।