बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलगोविंद मठ के पास NH-31 पर एक ऑटो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि बाइक पर सवार 14 वर्षीय आर्यन और 13 वर्ष से रणधीर कुमार बजार से आ रहे थे। इसी दौरान ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद आर्यन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं रणधीर कुमार को मामूली चोट लगी। वह भी अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!