आजमनगर थाना क्षेत्र के पोद्दार टोला से सामने आई है। जहां पोद्दार टोला निवासी मदन पोद्दार जो मजदूरी का काम करता है और शराब पीने की उसे लत है। बीते रात वह शराब पीकर अपने घर पहुंचा। जहां उनकी पत्नी नूतन देवी ने इसका विरोध किया। नूतन देवी को पति के शराब पीने का विरोध करना काफी महंगा पड़ गया। पत्नी की बातों से मदन काफी बौखला गया और सामने परी लोहे की रड से पत्नी नूतन देवी को बेरहमी से पिटाई करना शुरू कर दिया। वहीं इस पूरी घटना को नूतन देवी की बेटी देख रही थी और अपनी मां को बचाने का भी काफी प्रयास उनके द्वारा किया गया। लेकिन शराब के नशे में धुत मदन तब तक अपनी पत्नी को पिटता रहा। जब तक उसकी पत्नी मर नहीं गई। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
वहीं आरोपी मदन को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है वहीं इस दौरान पुलिस मृतिका नूतन देवी के बेटी के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर आगे अनुसंधान में जुट गई है। इस पूरे मामले में मृतका की बेटी और उसकी सास क्या कुछ कह रही है