पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के गोला रोड स्थित जीएमके इंडस्ट्रीज में सोमवार की दोपहरबाद 2 बजकर 40 मिनट के आसपास दो अपराधियों ने हथियार के बल पर इंडस्ट्रीज के मालिक से 14 लाख 55 हजार रुपए लूट लिए और चलते बने। घटना की सूचना मिलने पर बाढ़ थाना के दारोगा विनय कुमार सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं छानबीन शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए बाढ़ के एएसपी अरविंद प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन करने ने जुट गए।

मौके पर पहुंची पुलिस

इंडस्ट्रीज के मालिक इंद्रजीत कुमार उर्फ बबलू कुमार ने बताया कि बैग में पैसा रखकर जमा करने के लिए बैंक की ओर निकलने ही वाले थे, तभी मास्क लगाए 2 लोग घुसे और दाल लेने का झांसा देकर हमे बरगलाया और कनपट्टी पर कट्टा सटाकर बैग में रखे 14 लाख 55 हजार रुपए लेकर चंपत हो गए। थोड़ी देर वह हक्का बक्का रह गया। वह मास्क लगे होने के कारण लुटेरों को पहचान नहीं सका। घटना के बाद तुरंत सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है वहीं इस घटना को लेकर एएसपी अरविंद प्रताप ने काफी गंभीरता दिखाते हुए कहा कि बैंक में जमा करने के लिए अपने घर से कुछ पैसा और कलेक्शन करके कुछ पैसा लाए थे, तभी दो अपराधी आए और बैग में रखे पैसे को लूटकर चले गए। इसके लिए हम अपनी टेक्निकल टीम और पुलिस की सहायता से अपराधी तक पहुंचने की कोशिश करेंगे।

By LNB-9

error: Content is protected !!