बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के छपेरातर गांव में दीवाली के दिन करंट लगने से 38 वर्षीय महिला बेबी देवी की मौत हो गई। बताया जाता है कि छपेरातर गांव निवासी अरविंद कुमार की पत्नी बेबी देवी घर में कुछ कार्य कर रही थी। इसी दौरान बिजली के तार के चपेट में आ गयी जिसके कारण उन्हें करंट लग गयी। बिजली के करंट का आघात इतना खरनाक था कि उसकी मौत हो गई। मौत के बाद पूरे घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में दीपावली के दिन मौत के बाद सन्नाटा छा गया है।