पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। यह हिन्दू धर्म का एक पवित्र त्योहार है। आज बाढ़ के कई मंदिरों में कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा और अर्चना की गई। बाढ़ के मसूदबीघा स्थित बड़ी दुर्गा जी के मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा की शुरुआत की गई। मौके पर मंदिर के उपाध्यक्ष उमेश शाह आचार्य शैलेन्द्र पांडे,पुजारी रविशंकर शर्मा , सदस्य मुनिल कुमार सिन्हा, जगदीश प्रसाद आदि मौजूद रहे। चैत्र नवरात्रि का समापन 17 अप्रैल, रामनवमी के दिन पर होगा. इस बार पूरे 9 दिन के नवरात्रि हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा के नवस्वरूपों की अराधाना और उपासना की जाती है. चैत्र नवरात्रि के साथ ही नव संवत्सर की शुरुआत भी होती है.