बाढ़।बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के ममारखाबाद में हुए मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने 4 मामला दर्ज किया है। पुलिस ने राकेश कुमार और डब्लू के आवेदन पर धर्मवीर कुमार सहित आठ लोगों पर मारपीट एवं फायरिंग का मामला दर्ज किया। जिसमें एक नामजद अभियुक्त सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही सोनू कुमार के आवेदन पर तीन नामजद अभियुक्त पर मामला दर्ज किया गया। वही सोनू कुमार आवेदन में बताया कि उसके साथ 3 लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। वही कल सड़क जाम को लेकर पुलिस ने कुछ नामजद एवं अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं चौकीदार की बात नहीं मानने पर भी एक और मामला दर्ज किया गया है। पंडारक पूर्वी में उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर कल राकेश कुमार उर्फ बबलू पहलवान अपने समर्थकों के साथ ममारखाबाद में चुनाव प्रचार करने गए जिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और फायरिंग कर दी। जिससे कई लोग घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष द्वारा मामले को ग्रामीण के विरोध में मारपीट बताया गया।
वही आज बाढ़ के एएसपी भारत सोनी ने दल बल के साथ पूरे पूर्वी पंचायत में फ्लैग मार्च किया एवं एनएच 31 पर वाहन चेकिंग अभियान लगाया। करीब 1 घंटे तक एनएच 31 पर वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया। कई वाहनों को सर्च किया गया वहीं पुलिस रैपिड एक्शन फोर्स एवं अतिरिक्त बल के द्वारा कई गांवों में फ्लैग मार्च किया।