बाढ़। ANS कॉलेज बाढ़ के मैदान में आयोजित चार दिवसीय छठा कानबा क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल में मेहमान दिल्ली की टीम ने मेजबान बाढ़ की टीम को तीन विकेट से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाढ़ की टीम मात्र 45 रन बनाकर ढेर हो गयी। जवाब में उतरी दिल्ली की टीम सात विकेट खोकर 46 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

संयोजन व संचालन खेल प्रेमी समाजसेवी हेमंत कुमार ने किया। मुख्य अतिथि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बाढ़ शाखा के प्रबंधक नवीन कुमार, विशिष्ट अतिथि बैंक ऑफ इंडिया ढीबर शाखा के प्रबंधक अमित रंजन एवं आयोजक आलोक कुमार ने विजेता दिल्ली को 21000 का चेक तथा उपविजेता बाढ़ को 11000 का चेक, कप व मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच मौसीव, मैन ऑफ द सीरीज सोनू वर्मा, बेस्ट बेस्टमैन रास अमीर बेस्ट बॉलर विराज शर्मा, कानभा प्लेयर ऑफ द ईयर रोहित लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड राजेश कुमार को दिया गया।

इस अवसर पर सुभाष कुमार सुबोध, राजीव रंजन सिंह, अम्पायर कुणाल कुमार, उद्घोषक केशव कुमार, पुराने खिलाड़ी वीरेन्द्र कुमार ‘वीरु’, सुभाष रंजन रमण, राजेश कुमार , नवीन सिंह एवं दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!