पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बुधवार के दिन बाढ़ के चोंदी मोहल्ले के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में नए मंदिर में पूजा पाठ एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकली गयी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं अपने माथे पर मिट्टी का कलश लेकर उमानाथ गंगा घाट पर पहुंची और पवित्र स्नान करने के बाद जयकारा लगाते हुए पुनः मंदिर तक पहुंचकर पूजा-पाठ में शरीक हुए। इस दौरान बाढ़ के उपाध्यक्ष लीला देवी एवं उनके पुत्र रवि शंकर विद्यार्थी ने पूजा को और भी भव्य बनाने के लिए अथक मेहनत करते दिखे।