पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के स्थापना दिवस के अवसर पर बाढ़ के अगवानपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में 16-18 जुलाई 2023 तक तीनदिवसीय तकनीकी दिवस का आयोजन किया गया है। तकनीकी दिवस पर कार्यशाला का शुभारंभ वरीय वैज्ञानिक डॉक्टर रीता सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर केंद्र जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्रगतिशील कृषक एवं कृषि उत्पादक तथा कृषि से संबंधित संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। लोगों को संबोधित करते हुए वरीय वैज्ञानिक रीता सिंह ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए तथा भविष्य में प्राप्त किए जाने वाले कृषि उत्पादन के अनुमानों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पारंपरिक ज्ञान, आधुनिक कृषि में लचीलापन, द्वितीयक तथा डिजिटल कृषि के लिए पहल करने की जरूरत है। वहीं कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृणाल वर्मा ने अपने संबोधन में कृषि कार्य में कृषि यंत्रों का अधिकतम प्रयोग करने, फसलों के अधिक उत्पादन तथा कृषि कार्यों में होने वाले आर्थिक बचत पर विशेष चर्चा की। इस अवसर पर विषय वस्तु विशेषज्ञ राजीव कुमार, प्रकाश चंद्र गुप्ता, जयंत प्रसाद, अखिलेश कुमार, चंदन कुमार, कन्हैया कुमार राय, बच्चन साह सहित दर्जनों कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से कुल 45 कृषकों ने भाग लिया था।

By LNB-9

error: Content is protected !!