पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के एनएच 31 पर स्थित महिंद्रा शोरूम के कार्यालय में आधुनिक तरीके से खेती करने को लेकर कृष-ई के बैनर तले किसानों के लिए डिजिटल तकनीक प्रशिक्षण का एकदिवसीय आयोजन किया गया। इस अवसर पर दर्जनों किसान प्रशिक्षण में शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि के क्षेत्र में डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर कृष-ई दिवस मनाया गया, जिसमें किसानों को कृष-ई एप के फायदे के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। किसानों को बोआई, खाद डालने का समय, खर-पतवार नियंत्रण, उत्पादन की गुणवत्ता के बारे में विशेष जानकारी दी गई।

इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय उषा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर मृणाल वर्मा, कृष-ई की ट्रेडिंग मैनेजर शिप्रा ने बताया कि किस प्रकार से किसान फसल सलाहकार से सलाह ले तथा मौसम की जानकारी प्राप्त करें। कृष-ई एप के माध्यम से उसके बारे में बताया गया। वहीं मसत्थु के किसान चंदन सिंह ने बताया कि इस ऐप से हम किसानों को बहुत फायदा है, जैसे किसी भी प्रकार के दवा का प्रयोग करना है, खेतों में कब खाद डालनी है। यदि कीड़ा लग जाता है तो फोटो खींच के ऐप पर डालने के बाद हमें उचित दवा डालने की सलाह दे दी जाती है। इस अवसर पर महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी के एजेंसी ऑनर पंकज कुमार सिंह, ट्रेडिंग मैनेजर कौशलेश कुमार, अभिषेक कुमार तथा धीरज कुमार उपस्थित रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!