बाढ़। पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में पुण्यार्क फिटनेस क्लब, पंडारक के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर हाथों में कैंडल लेकर कुछ समय तक मौन रखा गया। इसके बाद इंकलाब जिंदाबाद एवं शहीद जवानों अमर रहे के नारे लगाते हुए सड़कों पर मार्च किया। मार्च में अक्षय कुमार, ऋतुराज कुमार, बबलू कुमार, मोहित कुमार, नवदीप कुमार सहित सैकड़ों युवा शामिल हुए। विदित हो कि 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में RDX से अटैक किया गया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।