पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के मैदान में कुछ मनचलों द्वारा खेल का अभ्यास करती हुई छात्राओं के साथ बदसलूकी एवं अभद्र टिप्पणियां की, जिसके बाद रग्बी खिलाड़ी के कोच गौरव कुमार ने बाढ़ थाने में लिखित शिकायत की है। रिपोर्ट के मुताबिक गौरव कुमार, जो बिहार रग्बी खेल के कोच है, प्रतिदिन सुबह और शाम अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के मैदान में खेल का अभ्यास कराते है। खेल के दौरान बहुत से असामाजिक तत्व एवं मनचले मैदान की सीढ़ियों पर जहां तहां बैठकर नशा करते हैं और खासकर छात्राओं के ऊपर अभद्र टिप्पणियां करते है, जिससे छात्रा खिलाड़ी असहज महसूस करती है। मना करने पर वह ग्राउंड से बाहर निकलने पर सुबह शाम सड़कों पर छात्रा खिलाड़ियों का पीछा करते हैं और गलत-गलत फब्तियां कसते है। जब छात्र खिलाड़ी इसका विरोध करते हैं तो उनसे उलझ जाते हैं और गाली गलौज देना शुरू कर देते हैं तथा खेल बंद करवा देने की धमकी भी देते हैं। इस बाबत कोच गौरव कुमार के द्वारा थाना में लिखित शिकायत करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है तथा छात्राओं की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।