पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में एसडीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में सोमवार के दिन गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर झंडोतोलन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के मुद्दे पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें सहायक एसडीओ राजेश कुमार, डीसीएलआर अनिल कुमार आर्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर नवकंज कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बाढ़, अंचलाधिकारी बाढ़, बाढ़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, सहित कई अधिकारी एवं कई सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षक उपस्थित रहे।