बाढ़ स्टेशन के बूढ़ाउद्दीन चक इलाके में एक ट्रान्स्फ़ोर्मर गली के ठीक बीचो-बीच लगा हुआ है। स्थानीय लोग ट्रांसफॉर्मर लगे हुये दोनों पोल के बीच से प्रवेश द्वार की तरह आने-जाने का कार्य करते हैं। बिजली के इस ट्रांसफॉर्मर से 220 वॉल्ट और 440 वॉल्ट की बिजली आपूर्ति होती है, जिसमें ऊपर से 11000 वॉट का तार भी फेज के साथ जुड़ा हुआ है।
ऐसे में बरसात के दिनों में स्थानीय लोग अपना जान जोखिम में डालकर ट्रान्स्फ़ोर्मर के नीचे से आते-जाते हैं। यदि गली के बीचो-बीच स्थित इस ट्रांसफॉर्मर को स्थानांतरित नहीं किया गया, तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है या किसी व्यक्ति की जान भी जा सकती है। इस बाबत बिजली विभाग को इसे संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।