पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के कोंदी पंचायत में तोड़ फोड़ एवं गाली गलौज की घटना तथा जान से मारने की धमकी को लेकर पंडारक थाने में कोंदी निवासी शंभूनाथ ने एक लिखित शिकायत की है। लिखित आवेदन में कहा गया है कि असामाजिक एवं आपराधिक प्रवृति के रामा यादव नाम का व्यक्ति 12 अप्रैल को 4 बजे शाम में सामुदायिक भवन पंचायत कार्यालय कोंदी में आकर कोंदी पंचायत के मुखिया, जो कि शंभूनाथ के भाई है, को गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं कार्यालय आकर ईंट पत्थर चलाया गया और वहां खड़ी चारपहिया वाहन को तोड़ दिया गया। इस बाबत लिखित आवेदन में कहा गया है कि रामा यादव मनबढ़ एवं आपराधिक छवि का व्यक्ति है, जो पूर्व में भी ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है, जिसके कारण वह जेल भी जा चुका है। इस बाबत पंडारक थाने में आवेदन देकर उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।