बाढ़ । बाढ़ अनुमंडल के मरांची थाना अंतर्गत एक चोर टेम्पो चुराकर भाग रहा था । तभी रंगे हाथों मरांची थाना की पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अब उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है । जेल भेजने से पहले युवक को जांच करने के लिए अस्पताल लाया गया जहां पुलिस के सामने उसके तरह-तरह के ड्रामेबाजी और नौटंकी देखने को मिली । लंबे समय तक पुलिस के साथ वाद-विवाद करते नजर आए, हालांकि पुलिस पदाधिकारी उसकी नौटंकी को देखते हुये ये अंदाज़ा लगा लिया था कि इसे मारने-पीटने से कुछ सुधार नहीं होने वाला , हालांकि कुछ लोगों का अंदाज़ा यह है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त तो नहीं है । लेकिन उसकी वेश-भूषा और आव-भाव बिलकुल सामान्य लग रहे थे । जो भी अनुमंडलीय अस्पताल में आया रुक कर उसकी ड्रामेबाजी देखने के लिए जमा हो गए, हालांकि अब पुलिस उसे कोविड जांच कराकर जेल भेजने कि पूरी तैयारी कर दी है। बता दें कि युवक मोकामा का रहने वाला है और मरांची से टेम्पो चुराकर भाग रहा था । पुलिस ने टेम्पो को जब्त कर लिया है ।

By LNB-9

error: Content is protected !!