गुरु ज्ञान है, गुरु प्रकाश है,
गुरु अमर ज्योति की आस हैं।

जीवन के घोर अंधेरों से,
नादान बचपन के घेरों से,
आजाद कर हमे बढ़ाता है,
नई सीख सिखलाता है।
धन्य है वो मानव जीवन,
गुरु-कृपा जिनके पास है।

गुरु ज्ञान है, गुरु प्रकाश है,
गुरु जीवन ज्योति की आस है।

शुभ कर्मों पर चलना सिखाता,
भटके को सही राह दिखाता,
बाधाओं से लड़कर भी,
जीवन पथ पर चलना सिखाता,
धन्य धन्य और धन्य है वो,
जिनपर गुरु का विश्वास है ।

गुरु ज्ञान है, गुरु प्रकाश है,
गुरु जीवन ज्योति की आस है।

सपने को साकार कराता,
जीवन को आदर्श बनाता,
नित नये प्रेरक आयामों से,
ज्ञान की बगिया को महकाता।
धन्य-धन्य वह गुरु-शिष्य, जिनके
सम्बंधों में मधुरता की प्यास है।

गुरु ज्ञान है, गुरु प्रकाश है,
गुरु जीवन ज्योति की आस है।

जिनका उपकार भूला नहीं सकते,
कर्ज उनका चुका नहीं सकते,
लाखों रुपये देकर भी,
उनका अहसान उतार नहीं सकते।
गुरु के श्रीचरणों में बस मेरा,
गुरुवन्दन का एक छोटा प्रयास है।

गुरु ज्ञान है, गुरु प्रकाश है,
गुरू जीवन ज्योति की आस है।

You missed

error: Content is protected !!