बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के पास रविवार के दिन मोहम्मद नवाब हुसैन नामक व्यक्ति के द्वारा घर के सामने जमकड़ा लगाने का विरोध करने पर उसकी कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई में मोहम्मद नवाब गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मारपीट के दौरान घर के सामने लगे स्कूटी को भी बदमाशों ने तोड़फोड़ करने का काम किया। इस बाबत बाढ़ थाना में लिखित शिकायत की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।