बाढ़। मंगलवार की संध्या घर तोड़ने के दौरान एक मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और तत्पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि बेलछी थाना क्षेत्र के विवेकचक गांव का 35 वर्षीय विनोद पासवान नामक मजदूर मकान तोड़ने का काम कर रहा था। तभी उसके ऊपर मकान का मलबा गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके बाद उसकी मौत हो गयी। उसके मौत के बाद परिजनों में शोक और मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

By LNB-9

error: Content is protected !!