बाढ़। स्थानीय निकाय प्राधिकार पटना के एमएलसी सीट के लिए बाढ़ के समाजसेवी कर्णवीर सिंह यादव ने चुनाव प्रचार में अपना पूरा दमखम लगा दिए। विदित हो कि शनिवार को चार बजे तक ही चुनाव प्रचार होनी थी। अतः जो भी समय मिला उन्होंने चुनाव प्रचार करने में कोई कसर नही छोड़ी। इसी क्रम में लल्लू मुखिया ने मनेर एवं पाली प्रखंड का दौरा किया। मनेर प्रखंड के मगरपाल पंचायत, कित्ताचौहत्तरमन पंचायत, सुमरवा पंचायत, व्यापुर पंचायत, दरवेशपुर उत्तरी तथा दक्षिणी पंचायत, खासपुर पंचायत एवं पाली प्रखंड के सोरांगपुर उलार पंचायत में घूम-घूमकर ‘डोर टू डोर’ निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की एवं 4 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव में अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

By LNB-9

error: Content is protected !!